भटहट-पिपराइच मार्ग पर बैलो गांव के पास हुआ हादसा
गोरखपुर के पिपराइच-भटहट मार्ग पर बैलो गांव के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार फौजी की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पिपराइच पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
भटहट-पिपराइच मार्ग पर बैलो गांव के पास हुआ हादसा
शादी समारोह से शामिल होकर घर जा रहे थे दम्पत्ति
महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के कुआं चाप गांव निवासी 38 वर्षीय दुर्गेश यादव आर्मी में थे। वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। गुरुवार को वह बैलो गांव निवासी श्रीकांत यादव के घर शादी समारोह में पत्नी प्रेमलता के साथ शामिल होने आए थे। शुक्रवार की सुबह हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। इस बीच ही वह बाइक से पत्नी को लेकर घर जाने के लिए निकले। वह अभी भटहट-पिपराइच मार्ग पर बैलो के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में ठोकर मार दी।
जिससे दुर्गेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर ही कार छोड़ कर फरार हो गया। पत्नी प्रेमलता गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों की मदद से उनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस कार को कब्जे में लेकर उसके मालिक का पता लगा रही है।