बॉलीवुड में 29 साल और मंच पर 42 से साल संगीत प्रेमियों को अपने गीतों से झूमने पर मजबूर कर देने वाले सोनू निगम मानते हैं कि म्यूजिक इंडस्ट्री में म्यूजिक कम्पनियों की दादागिरी चलती है। सोनू निगम सोमवार को गोरखपुर महोत्सव के आखिरी दिन बॉलीवुड नाइट में गोरखपुरियों का मनोरंजन करेंगे।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
सोनू निगम ने ‘हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में कहा कि म्यूजिक कम्पनियां वही गाने चलाती हैं जिनमें उनके ही संगीतकार का संगीत हो, उनके गीतकार ने गीत लिखा हो और उनके ही गायक ने गाया हो। अगर ऐसा नहीं है तो आप कुछ कर लीजिये आपके लिए गीत रिलीज करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा पहले भी ऐसा होता था। आज म्यूजिक कम्पनी की दादागिरी चलती है पहले कम्पोजर की चलती थी। हालांकि पहले संगीतकारों और गायकों को सम्मान मिलता था।
उन्होंने कहा कि हर दौर में कोई न कोई एक शक्तिशाली होता है। आज के दौर में संगीतकार एक ही गाना पन्द्रह-पन्द्रह गायकों से रिकार्ड करवाते हैं। गायक को भी फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलता है कि किसकी लॉटरी निकली है और फिल्म में किसका गाना लिया गया है। पहले के दौर में कम से कम ऐसा तो नहीं होता था। संगीतकार एक गीत एक ही गायक से रिकार्ड करवाते थे।
संगीत की दुनिया में बदल गए हालात
एक सवाल के जवाब में सोनू निगम ने साफगोई से कहा कि मैं कौन होता हूं जो किसी नये गायक या कलाकार को सलाह दूं। जो नियम मुझ पर लागू हो वही दूसरे पर भी लागू हो ये जरूरी नहीं। पहले गायक वहीं बन सकता था जिसे शास्त्रीय संगीत का ज्ञान हो लेकिन आज दौर दूसरा है। किन परिस्थितयों में कैसा फैसला करना चाहिए ये सबसे बेहतर वही जानता है जो उन हालात से गुजरा हो। उन्होंने युवाओं से अपील की कि, किसी कलाकार को कटाक्ष या हेय दृष्टि से न देखें।
27 दिन से सिर्फ सफर में
सोनू निगम कई साल से स्टेज शो में इतना व्यस्त हैं कि उन्हें मुम्बई में घर जाने का मौका भी नहीं मिला। सोनू ने बताया कि पिछले 27 दिनों से सिर्फ सफर कर रहा हूं। मुम्बई स्थित अपने घर भी नहीं जा सका। बॉलीवुड में पार्श्व गायन के लिए सोनू ने कहा कि आप देख रहे होंगे कि मैं फिल्मों में गाना नहीं गा पा रहा। समय ही नहीं है, बस कुछ दोस्त या कुछ ऐसे लोग जिन्हे मना न कर सकूं सिर्फ उनके लिए ही गाया है।
अब ‘तनाव नहीं जानता
गायक सोनू निगम ने कहा कि सच कहूं तो अब नहीं जानता कि तनाव क्या चीज होती है। न खुश रहता हूं न दुखी होता हूं। मेरा खुद से ही रिश्ता टूट गया है। इसलिए तनाव की जगह ही नहीं बची है। जब इंसान सच का सामना करना सीख जाये कि एक दिन मौत आनी ही है तो उसे तनाव नहीं होता।
Source :- https://www.livehindustan.com