
भिटौली, महराजगंज
क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी कन्या इण्टर कालेज गंगराई में कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन हुआ जिसमें घुघुली अस्पताल की टीम द्वारा 14 वर्ष से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों को 200 टीका लगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद तक्सीम ने कहा कि टीकाकरण व उचित बचाव ही इससे बचने का एक मात्र उपाय है।
स्वास्थ्यकर्मी रीमा तिवारी ए एन एम, रीना सी एच ओ व लीलावती की देखरेख में टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य साधना पटेल, सलमा खातून, आनन्द कुमार, समसुज्जमा, इनामुल हक, सहाबुद्दीन अंसारी व संगम शर्मा आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया।