मंगलपुर मार्ग पर निर्मल प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग साधना केंद्र का सुभारम्भ
महराजगंज ।परतावल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बरहदवा चौराहे मंगलपुर मार्ग पर निर्मल प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग साधना केंद्र का सुभारम्भ आज दिनांक 24/02/2020 को सुभारम्भ होगा। डा० एम०पी० सिंह ने बताया कि “करे योग रहे निरोग” नेचूरल प्राकृतिक योग एवं साधना केंद्र से साइड इफेक्ट का तो इसमें कोई खतरा होता ही नहीं है, इसके इस्तेमाल से शरीर में दबे हुए रोग भी बाहर आ जाते हैं, और वह भी जड़ से खत्म हो जाते हैं आशा है प्राकृतिक चिकित्सा के इन लाभों का आप इसके प्रति आकर्षित होंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे।
इकबाल अहमद की रिपोर्ट