महराजगंज – गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक चक्कर में दो ऑटो आपस में टकराई छ घायल दो की हालत गंभीर। मिली जानकारी के अनुसार उक्त नेशनल हाईवे पर सोमवार को चार बजे तिलक पुरवा गांव के समीप पंजाबी ढाबा के सामने ओवरटेक के चक्कर में दो ऑटो आपस में टकरा गई।

- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
जिससे दूसरा ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई और ऑटो में बैठे आठ यात्रीगण घायल हो गयें। बेला देवी 24 वर्षीय व सुंदर 60 वर्षीय निवासी परसिया बुजुर्ग थाना फरेन्दा, सन्त कुमार पांडेय 69 वर्षीय निवासी ओड़वरिया थाना फरेन्दा, निरंजनी पत्नी राम सूरत 28 वर्षीय निवासी पिपरामौनी थाना फरेन्दा, चंद्रगुप्त मौर्य पुत्र राम ललित 26 वर्षीय निवासी सिधावारी थाना फरेन्दा, रामजीत पुत्र चिल्लर 64 वर्ष निवासी सिकंदरा जीतपुर थाना बृजमनगंज, कबूतरा पत्नी लाल बहादुर 38 वर्षीय निवासी (थाना लोटन) छब्बू पुत्र सिराज 80 वर्षीय निवासी चन्दनपुर सेमरहनी थाना पुरंदरपुर घायल हो गये।
घायलों को आनन-फानन में सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के अनुसार कबूतरा पत्नी लाल बहादुर के हाथों में गंभीर चोटें आने के कारण व छब्बू पुत्र सिराज का हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया व अन्य छ घायलों का इलाज चल रहा है। इस संबंध में फरेन्दा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि घायलों के तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है।