महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में चौराहे के गोरखपुर रोड पर शुक्रवार की सुबह दस बजे सवारी गाड़ी मैजिक में आमने सामने बैठने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगा। जिससे परतावल चौराहे पर भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने इसकी सूचना परतावल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को चौकी पर ले गई। जहां दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के रामकोला निवासी शत्रुधन अपने पत्नी गुड़िया का इलाज कराने परतावल से गोरखपुर जा रहे थे उसी दौरान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदरौली निवासी रामहरि,सुग्रीव और राधिका भी इलाज के लिए गोरखपुर जा रही थी दोनों पक्ष एक ही मैजिक गाड़ी में बैठा मैजिक की सीट पर आमने सामने बैठने को लेकर विवाद शुरू हुआ विवाद की शुरुआत गली गलौज से हुई उसके बाद जमकर मारपीट होने की लगी जिस में दोनों पक्षों के महिलाओं को चोटें आई है।
चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि दोनों पक्ष को चौकी पर लाया गया था। सीट पर बैठने को लेकर दोनो में विवाद हुआ था। दोनों पक्ष ने आपस मे सुलह समझौता कर लिया है।