थानाध्यक्ष विजय राज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किये कार्यक्रम का शुभारंभ
परतावल।श्यामदेउरवा परतावल मार्ग पर स्तिथ ग्रामीणांचल में जिस तरह से संतकबीरदास पब्लिक स्कूल में बच्चों संस्कार युक्त शिक्षा दे रही है वो काबिले तारीफ है। वही जिंदगी आपको जो नए-नए सवालों को देती है, उन सवालों को समय से हल कर लेना ही असल मायने में शिक्षा है। शिक्षा कभी क्लास में नही खत्म होता। ये जीवन पर्यन्त चलता रहता है। उक्त बातें शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा विजय राज सिंह ने मोहम्मदपुर मोड़ पर स्थित संतकबीरदास पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर कही।स्कूल के निदेशक उदय चंद ने छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है,पहले पलायन इसीलिए होता रहा है कि उचित शिक्षा ग्रामीण परिवेश में उपलब्ध नही होती हैं। लेकिन जिस प्रकार से ग्रामीण छात्रों के उज्जवल भविष्य को विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ साथ संस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा निखारने का कार्य किया जा रहा है, वो काबिले तारीफ है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों से आग्रह करूँगा की वो क्रिएटिव शिक्षा पद्धति से शिक्षा छात्रों को ग्रहण कराएं जिससे सवालों को हल करने की जिज्ञासा छात्रों में स्वयं डेवलप हो।
निदेशक उदय चंद्र ने कहा ने कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्रों में सोचने समझने की क्षमता का विकास होता है। प्रतियोगियों को चाहिए कि प्रतिस्पर्धा को प्रतिद्वेष ना बनाएं। अपने हर एक प्रतिस्पर्धा की तुलना स्वयं से करें। जिससे उसकी कमियों को दूर कर आगामी प्रतियोगिताओं में और अच्छा बेहतर किया जा सके।प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य यही रहा कि छात्रों को एक मंच प्रदान किया जाय। जिससे वो अपनी प्रतिभाओं का हुनर और निखार सकें।
इससे पूर्व मुख्यातिथि थानाध्यक्ष विजय राज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही छात्रों द्वारा फोक सांग, नाटक के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अथितियों संग अभिभावकों व छात्रों का दिल जीत लिया। वही प्रतियोगिता में सफल छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक उदय चंद,प्रबन्धक विपिन चंद,अविनाश श्रीवास्तव, अपूर्वा शर्मा,दिलीप सिंह,गीता विश्वकर्मा,अरविंद कुमार,शैला सिंह,सोनम सिंह,कंचन सिंह,साधना सिंह,साधना सिंह समेत आदि स्टॉप मौजूद रहे।
कमाल खान की रिपोर्ट