कोरेना वायरस के प्रति किया गया जागरूक
भिटौली क्षेत्र के अंतर्गत एम. एन.ए. पब्लिक स्कूल बरगदही में मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार महामारी घोषित कोरोना वायरस के बारे में बच्चो को विस्तृत जानकारी दी गई और बच्चों को साफ सफाई रखने का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है और वायरस से बचने के लिए गांव में भ्रमण कर जागरूक किया गया ।
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
कोरोना वायरस के होने के लक्षण भी बताए गए हैं कि जब सिर में दर्द और खांसी बुखार हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और सावधानी बरते हैं यह जानलेवा बीमारी है हमारी सुरक्षा ही हमारा उपाय है किसी भी काम करने से पहले साबुन से हाथ धो ले नाक या मुंह में उंगली ना डालें छिक आने पर टिसू पेपर या रुमाल का इस्तमाल करे।
सरवजनिक स्थानों पर ना थुके।घर पर खाना बनाते समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें सब्जी काटने को पहले उसे अच्छी तरह से धूल के तब उसका इस्तेमाल में ले। मार्केट की बनी हुई वस्तु को खाने से बचे। और भीड़ भाड़ इलाके में न जाए। आवश्यकता अनुसार ही यात्रा करे और करने दें और मास्क का प्रयोग करने की कोशिश करें जिसे एक दूसरे से सांस का आदान प्रदान होने से बचें। विद्यालय 22 मार्च तक बंद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक अध्यापिका एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
इकबाल अहमद की रिपोर्ट