खड़ी हुई गाड़ियों को भी चेकिंग किया गया।
महराजगंज/भिटौली स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा पर घुघली पुलिस ने की वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विकास यादव एस आई उपनिरीक्षक अंकित सिंह, कास्टेबल रुदल दुबे रजनीश कांस्टेबल ,राजेश ,मनीष कुमार ,अंकित सिंह कांस्टेबल अपनी पूरी टीम के साथ सघन चेकिंग की गई । खड़ी हुई गाड़ियों को भी चेकिंग किया गया।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
वाहन स्वामियों को हिदायत दिया गया की वह अपने गाड़ियों को लाक करके बाजार जाए । शीटबेल्ट, हेलमेट लगाकर कर वाहन चलाएं। समाचार लिखे जाने तक 25 गाड़ियों के चालान हो चुकी थी।
इकबाल अहमद की रिपोर्ट