महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में मंगलवार को पंचायत में अनूठी शादी का मामला सामने आया
महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में मंगलवार को पंचायत में अनूठी शादी का मामला सामने आया है। चार बच्चों की मां एक महिला ने भरी पंचायत में पति व बच्चों के सामने ही प्रेमी की बांह पकड़ ली। बोली कि शादी करूंगी तो इसी से, वरना जान दे दूंगी। पंचों के समझाने के बाद भी महिला तैयार नहीं हुई। इसके बाद पंचायत में शादी की तैयारी शुरू हुई। पत्नी ने पति के सामने ही अपने से काफी कम उम्र के प्रेमी के गले में वरमाला पहनाई। मायूस पति अपने बच्चों के साथ वापस घर लौट गया।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
पति रहता था विदेश, युवक को दिल दे बैठी महिला
फरेंदा क्षेत्र के एक गांव की इस महिला का संबंध बृजमनगंज क्षेत्र के इस युवक से हो गया। चार बच्चों की मां यह महिला अपने से करीब आधे उम्र के युवक के साथ भागकर उसके घर आ गई। खबर मिलने के बाद पति सऊदी से वापस घर लौटा। पत्नी को ढूंढ़ने लगा। सूचना मिली कि वह अपने प्रेमी के घर रह रही है। पति ने उसे वापस बुलाया उसने साफ मना कर दिया। मंगलवार को इसी को लेकर पंचायत हुई और महिला ने सबके सामने प्रेमी युवक से शादी कर ली।
पति ने पंचायत बुलाई और मामला उल्टा हो गया
पत्नी का पता लगाने के बाद पति ने पंचायत से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को वापस करा दिया जाए। लेकिन मामला उल्टा हो गया। पंचायत में पत्नी को बुलाया गया और पति भी अपने बच्चों के साथ पहुंचा। बच्चे बड़े-बड़े हैं, लेकिन महिला नहीं मानी।