गोरखपुर-बस्ती मंडल के शहरी क्षेत्र में भी अब कोरोना पांव पसार रहा है
गोरखपुर-बस्ती मंडल के शहरी क्षेत्र में भी अब कोरोना पांव पसार रहा है, यहां कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जांच के बाद शुक्रवार की देर शाम जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मृतक के मां व भाई दो भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं देर रात महराजगंज के 23 लोगों की रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। इन्हीं में चार की रिपोर्ट की अभी पुष्टी नहीं हुई है।बस्ती के एक युवक की 30 मार्च को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई थी। मौत के बाद जब उसके नमूनों की जांच हुई तो पता चला कि वह कोराना पॉजिटिव था। इसी बीच शहर के एक अन्य मोहल्ला निवासी मृतक का करीबी दोस्त भी कोरोना संक्रमित मिलने पर परिवार के नौ लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
शुक्रवार की शाम जांच रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई। इसमें मृतक की मां व उसके दो भाई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव के चार मरीज हो चुके हैं, जबकि एक की मौत इसी वायरस के चलते हो गई है। उन्होंने कहा कि गांधी नगर क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
वहीं देर रात महराजगंज के 23 लोगों की रिपोर्ट में छह लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जबकि चार की रिपोर्ट संदिग्ध आई है। ये सभी लोग दिल्ली में जमात में शामिल होकर लौटे हैं। रिपोर्ट को कमिश्नर जयंत नार्लीकर को सौंपा जाएगा। गोरखपुर-बस्ती मंडल में अब तक कोरोना संक्रमित 11 लोग मिल चुके हैं। इनमें पांच बस्ती और छह महराजंगज के हैं। बस्ती के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।