अगर लोग जागरूक नहीं हुए तो भयंकर हो सकती है स्थिति
भिटौली।करोंना महामारी को लेकर जहां देश में 21 दिनों का लाक डाउन घोषित हुआ वही शहर के लोग इसका कड़ाई से पालन भी कर रहे हैं और प्रशासन भी सतर्क है और उनका सहयोग भी मिल रहा है लेकिन गांव में नहीं दिख रही है इसका असर। अब तो शहर से लेकर गावों तक की तरफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया लेकिन इससे लोग गंभीर नहीं हो रहे हैं यह सोचने की विषय है प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई कर रही है लेकिन अधिकांश गांव में लोग इकट्ठा हो रहे हैं ।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
यदि ऐसी स्थिति रही तो बहुत ही गंभीर परिस्थिति गांव में उभर कर आएगा। रिटायर सूबेदार बाबूराम यादव ने कहा कि हमें सरकार के आदेशों का पालन करना हमारा कर्तव्य है। सहज जन सेवा केंद्र के के प्रभारी मृत्युंजय पाण्डेय ने कहा कि हमें उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए। कुसुम ईट के प्रोपराइटर ने कहा कि घर में रहें सुरक्षित रहें
वही भिस्वां ग्राम प्रधान नूर आलम ने कहा कि इस भयंकर महामारी में हमें सजग रहने की जरूरत है जितना हो सके एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी का निर्देश का पालन भी करना चाहिए कि कोई गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए वही आजाद ब्रदर्स इलेक्ट्रानिक सिसवा मुंशी के प्रोपराइटर नाजिम अली का कहना है कि हमें अपने घरों में रहकर सरकार के मनसा अनरुप उनके आदेशों का पालन करना चाहिए घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे इसी तरह अधिकांश व्यक्ति अपने अपने सुझाव का साझा कर रहे हैं लेकिन फिर भी गावों में अधिकांश दुकानें खुल रही है। गांव में नहीं है दिख रही है कोई खौफ।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद