भिटौली/महराजगंज
आज सदर विकास खण्ड कार्यलय महराजगंज के प्रांगण में भिसवा के प्रधान ने आलम ने दरौली न्याय पंचायत के ग्राम प्रधानों की ओर से दो हजार पाँच सौ (2500)रुपये का सहयोग राशि सदर ब्लाक अध्यक्ष व जिला प्रभारी प्रधान संघ अजयधर दुबे को कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए दिया।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
धनराशि सौपते हुए ग्राम प्रधान नूर आलम ने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल जनप्रतिनिधियों या सरकारी कर्मचारियों का ही नहीं बल्कि भारत देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि इस महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने हैसियत के मुताबिक कुछ ना कुछ धनराशि सहयोग के रूप में जमा करें।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद