महराजगंज/फरेन्दा
कोविड-19 को लेकर अफवाह फैलाने और पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में फरेंदा थाना क्षेत्र के युवक एम के मलिक के ऊपर प्रेस क्लब आफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर महामंत्री आशीष शुक्ला की तरफ से दर्ज कराया गया मुकदमा । फरेंदा पुलिस द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए आईटी एक्ट एवं 505-(3) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
यह युवक फरेंदा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है आरोपी युवक एम के मलिक
पिछले कुछ दिनों से से लगातार अफवाह फैला रहा था जब स्थानीय पत्रकारों ने इसके पोस्ट को देखा तो इसकी पड़ताल सुरू कर दि और आज इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया वही प्रेस क्लब आंफ महराजगंज के जिला महामंत्री अशीष शुक्ला ने बताया कि इस तरह का कोई भी पोस्ट पत्रकारों के खिलाफ अभद्रता टिप्पणी होगी तो हम सब इसको कभी नही बर्दाश्त करेंगे और पोस्ट करने वाले के ऊपर शक्त से शक्त कार्यवाही कराऐगें।