गोरखपुर:- कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारी व कर्मचारी जी जान से जुटे हुए हैं । लोगों द्वारा ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है । बुधवार को भटहट विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल हरपुर की ग्राम प्रधान कृति देवी द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के 65 ग्राम पंचायतों में तैनात 130 सफाई कर्मचारियों व ग्राम पंचायत सचिवों , एडीओ पंचायत को अंग वस्त्र व मास्क देकर सम्मानित किया गया ।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
एडीओ पंचायत जगबंश कुशवाहा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से फील्ड में काम कर रहे लोगों के मन में उत्साह का संचार होता है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि इस महामारी से लड़ने में सभी की एकजुटता काफी महत्वपूर्ण है । सफाई कर्मचारी व ग्राम पंचायत सचिव निचले स्तर पर लोगों के बीच महामारी से लड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम भोग सिंह, ग्राम प्रधान दशरथ मद्धेसिया, ग्राम पंचायत सचिव नागेंद्र पांडेय , अमरेंद्र प्रताप सिंह , प्रशांत सहगल , अलका सिंह, बिंदा देवी , सफाई कर्मचारी प्रदीप यादव , रवीश कुमार , रंजीत शर्मा , धर्मेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।