मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा से जोड़ने की पहल की जा रही है

महराजगंज। जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना से जोड़ते हुए राहत देने का कार्य किया है। जिले में सोमवार तक चिन्हित 16515 प्रवासी मजदूरों मेें से 8755 मजदूरों को काम उपलब्ध कराया गया है। परतावल ब्लॉक में सबसे अधिक मजदूरों को योजना का लाभ मिला है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
कोरोना के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत देश के विभिन्न राज्यों व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा से जोड़ने की पहल की जा रही है। जिले के 880 गांवों में सोमवार की सुबह तक कुल 16515 लोगों के आने की सूचना है, जिसमें से 8755 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। सदर ब्लॉक में 285, मिठौरा में 576 निचलौल में 610, सिसवां में 1859, घुघली में 275, परतावल में 2417, पनियरा में 755, फरेंदा में 282, धानी में 205, बृजमनगंज में 217, लक्ष्मीपुर में 486 तथा नौतनवां में 788 प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध कराया गया है। उपायुक्त श्रम व रोजगार जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से जोड़ते हुए राहत देने का कार्य किया जा रहा है।