नो मेंस लेंड पर नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन के हवाले कर दिया गया

भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र में क्वारंटीन किए गए 238 नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन ने शुक्रवार को एंट्री दी। इन लोगों को भारतीय प्रशासन ने रोडवेज की बसों से सोनौली पहुंचाया। नो मेंस लेंड पर इन नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन के हवाले कर दिया गया।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
शुक्रवार की शाम सीमावर्ती कस्बा नौतनवा के मॉडर्न एकेडमी एवं क्राइस्ट दी किंग स्कूल में क्वारंटीन किए गए 238 नेपाली नागरिकों को नेपाली प्रशासन की सहमति पर स्थानीय प्रशासन ने सोनौली पहुंचाया। सीमा पर उन्हें नेपाल पुलिस के हवाले कर दि। ये सभी लोग करीब बीस दिनों से यहां क्वारंटीन में रखे गए थे।
नेपाल प्रशासन की सहमति मिलने के बाद 20 दिनों से यहां क्वारंटीन में रह रहे नेपाली नागिरकों को सीमा पर ले जाया गया। नेपाल के रूपनदेही प्रशासन के हवाले इन नेपाली नागरिकों को कर दिया गया।