Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजविद्यालय के परिसर में लगता है बाजार बिकता है मांस मछली

विद्यालय के परिसर में लगता है बाजार बिकता है मांस मछली

शिकायत करने पर जांच करने पहुंची टीम

भिटौली /महाराजगंज

विकासखंड परतावल के सिसवा मुंशी के माध्यमिक विद्यालय के परिसर में बिकता है मांश मछली शिकायत पर आज एडीपीआरओ महाराजगंज एवं सैक्रेटरी सुधीर सिंह जांच में पहुंचे ।जानकारी के अनुसार सुकई पुत्र रामेश्वर द्वारा शिकायत किया गया था कि मेरे ग्राम सभा के विद्यालय में सप्ताह में दो बार बाजार लगती है

विद्यालय परिसर में मांश बेचा जा रहा है जो गलत है हर साल बाजार की बोली लगती है जिसमें 100000 से 150000 तक नीलामी होता है लेकिन उस पैसा का कोई लेखा जोखा नहीं इसके जिम्मेदार कौन है मालूम नहीं । जिस पर एडीपीआरओ साहब ने मौके पर पहुंचकर मांश मछली बिक्री पर रोक लगा दी और चेतावनी दिया कि दोबारा इस विद्यालय के परिसर में मांस मीट मछली बिक्री नहीं होनी चाहिए और बाजार की नीलामी पर रोक लगाने का लिए कहे है ।सेक्रेटरी सुधीर सिंह ने कहां कि मैं इस मामले को लेकर बीएसए साहब को हम सूचना दे चुके हैं कि विद्यालय परिसर में मांस मीट मछली बिक रही इसमे जो भी जिम्मेदार हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो उक्त समय में ग्राम रोजगार सेवक हेदातुल्लाह खान मंजूर अली जफरुद्दीन अली सुकई गोड़,रामायण गुप्त,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img