प्रबन्धक सुनील मणि त्रिपाठी ने बच्चों के 3 माह का फीस माफ कर दिया

भिटौली/ महराजगंज
घुघली विकास खंड के डॉ राम यतन समाज कल्याण शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी, महराजगंज के प्रबन्धक सुनील मणि त्रिपाठी ने बच्चों के 3 माह का फीस माफ कर दिया। इस बात की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ई० सच्चिदानन्द जायसवाल ने दिया। उन्होंने यह बताया कि इस कोरोना महामारी में अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए सभी बच्चों के 3 माह (अप्रैल, मई और जून ) की फीस को माफ़ करने का फैसला लिया गया है।
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
इस खबर को सुनकर विद्यालय के छात्र/छात्रा एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।ये भिटौली क्षेत्र का यह एकमात्र विद्यालय है जिसने फीस माफी की ये पहले पहल की है।अशोक ,अयूब, ग्रिजेश, समसुद्दिन,राजू, त्रिपुरारी, आदि सभी अभिभावकों ने इस पहल की बहुत सराहना की और विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।