सिसवा मुंशी, महाराजगंज। विकास खंड घुघली अंतर्गत कस्तूरबा गाँधी इंटर कालेज गंगराई मे शनिवार को वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डा० आर के प्रजापति रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी प्लेयर से हाथ मिला कर उनका परिचय प्राप्त किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय मे पठन पाठन के साथ समय समय पर खेल कूद का आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास हो सके। स्वस्थ शरीर तथा स्वस्थ मन के लिए खेल जरूरी है।
प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि के साथ साथ बच्चों का परिचय कराया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि खेल से बच्चें अनुशासित होते है और आगे बढने का रास्ता मिलता है। कक्षा 11 के बच्चों ने चार प्वाइंट से कक्षा 10 के बच्चों को हरा कर फाइनल मे अपना जगह बनाने मे सफल रहे।इस दौरान कालेज के सभी छात्र छात्रा विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।