महराजगंज : विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर Dr. R.S.K. शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी,महराजगंज में सामुहिक योग का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकगण मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ई० सच्चिदानन्द जायसवाल ने बताया कि योग हमारे जीवन के लिये बहुत आवश्यक है । यह एक सरल और निःशुल्क प्रक्रिया है जिससे हम अपने शरीर को बीमारियों से बचा के रख सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कीजिए और अपने बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित कीजिए।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस लाकडाउन में बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है। बच्चों को विद्यालय के YouTube चैनल THE HOPE CLASSES के द्वारा पढाया जाता है तथा Whatsapp के माध्यम से होमवर्क दिया जाता तथा उसकी जाँच की जाती है । उन्होंने अभिभावकों से ये अपील किया कि वे लोग बच्चों पर ध्यान दे और उनसे होमवर्क के बारे में पूछते रहें ।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पंकज,सुब्रत,इनामुल्लाह,अरूण जायसवाल,सेराज,राहुल,निवेदिता, रिफअत,आराधना,वन्दना,पूजा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाये मौजूद रहे।