विवाह समारोह के दौरान अमन मणि के हाथ पर बने एक टैटू ने लोगों का काफी ध्यान खींचा

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के नौतनवां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को गोरखपुर में ओशिन पांडेय के साथ दूसरी शादी कर ली। दोनों ने शहर के एक निजी होटल में सात फेरे लिए।
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
विवाह समारोह के दौरान अमन मणि के हाथ पर बने एक टैटू ने लोगों का काफी ध्यान खींचा। यह टैटू अमन ने अपनी पत्नी ओशिन के नाम पर बनवाया है। बाद में इस टैटू के साथ विधायक की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई।
कोरोना महामारी के चलते विधायक अमन मणि की शादी बेहद सादगी से संपन्न हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। शादी के कई तरह के कार्ड छपे थे लेकिन न्यौता सिर्फ परिवार और बेहद करीबी लोगों को ही दिया गया। अमन मणि शादी के दौरान काफी खुश नज़र आ रहे थे। जयमाल के बाद मंच पर उनके चाचा अजीत मणि त्रिपाठी, सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, नौतनवा नगर पालिका के चेयरमैन गुड्डू खान आदि ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
शादी में विधायक के पिता और पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी शामिल नहीं हो सके। अमर मणि और उनकी पत्नी मधुमणि, मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन सजा काट रहे हैं।
विवादों से अमन मणि का रहा है चोली दामन का साथ
अमनमणि त्रिपाठी का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। उन्होंने सात साल पहले सारा से बिना परिवार की रजामंदी के आर्य मंदिर में शादी की थी। तस्वीरों के सामने आने के बाद सब चौंक गए थे। बाद में संदिग्ध परिस्थितियों में सारा की मौत हो गई। उस समय अमन पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा। इस मामले में सीबीआई की जांच चल रही है।