
दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज : सावन की झमाझम बारिश ने ग्राम पंचायतों की सूरत बिगाड़ कर रख दिया है। कीचड़ से सराबोर सडकें, गदंगी से पटी नालियां स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी है। नाली का कचरा सड़क पर आ गया है। इससे ग्रामीणों के लिए सड़क पर चलना मुश्किल बन गया है। पनियरा ब्लाक के सोहरौना तिवारी, विल्दवनियां, जड़ार, महदेइया, मुड़िया चौधरी गांव नरक बन गई है। परतावल, पनियरा, घुघली, सिसवा, निचलौल, फरेंदा, धानी, बृजमनगंज, नौतनवा, झनझनपुर, सिन्दुरिया, हरपुर तिवारी संवाद के अनुसार उनके क्षेत्र के गांवों में आवागमन की स्थिति बेहद खराब हो गई है।
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
पानी में डूबकर बर्बाद हो गई फसल
मूसलाधार बारिश से धान की फसल पानी में डूब गई है। न तो खेतों से पानी निकलने की कोई जगह मिल रही है और न ही ड्रेन काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पानी में डूबकर धान की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। किसान मारकंडेय पांडेय, पूर्नवासी यादव, राकेश पटेल, जनार्दन पटेल, इनामुल्लाह खान ने बताया कि आसमान से आफत बरसी है।