फरेंदा-धानी मार्ग पर दक्षिणी बाइपास के पास एक मशीनरी स्टोर में एक बड़ा हादसा

दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज के फरेंदा-धानी मार्ग पर दक्षिणी बाइपास के पास एक मशीनरी स्टोर में एक बड़ा हादसा हो गया। मोबाइल आटा चक्की मशीन की टेस्टिंग के दौरान घूमता हुआ मशीन का पत्थर तेजी से टूटकर फैल गया। इस हादसे में दो ग्राहक और एक कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा से रेफर किए जाने के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गुरुवार की रात में कारीगर की मौत हो गई, जबकि एक घायल ग्राहक की मौत शुक्रवार को हुई। दूसरे घायल ग्राहक का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
सौदा पक्का होने के बाद मशीन की टेस्टिंग की बात हुई। कैम्पियरगंज क्षेत्र के लोहरपुरवा निवासी कारीगर दीपक गुप्त ने आटा चक्की की टेस्टिंग शुरू की। इसी दौरान तेजी से घूमता हुआ चक्की का पत्थर फट गया। पत्थर इतनी तेजी से बिखरा कि चक्की के पत्थर से आसपास खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में मारकंडेय पांडेय के दोनों रिश्तेदार अखिलेश द्विवेदी और दिवाकर मिश्र के अलावा कारीगर दीपक गुप्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मशीनरी स्टोर पर चीख-पुकार मच गई।