Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजकस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज गंगराई को मिला विज्ञान वर्ग की मान्यता

कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज गंगराई को मिला विज्ञान वर्ग की मान्यता

अब छात्र-छात्राएं दूर पढ़ाई करने जाने से बचेंगे

भिटौली/महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज: क्षेत्र के गंगराई (सिसवा मुंशी) में स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज को विज्ञान वर्ग की मान्यता मिली।इस सत्र में ही प्रवेश छात्र/ छात्रा ले सकते है।बताते चले कि उ0प्र0 माध्यमिक परिषद द्वारा इंटर कला वर्ग की मान्यता 2010 में ही मिल गई है। इस वर्ष इंटर विज्ञान वर्ग की भी मान्यता मिल गई। जिससे छात्र-छात्राएं दूर पढ़ाई करने जाने से बचेंगे।इस ग्रामीण क्षेत्र में हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा पाकर आगे की पढ़ाई या उच्च शिक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे।

प्रबन्धक हाजी मजहम साहब ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस मौके पर क्षेत्रीय लोगो मे ग्राम प्रधान रमाशंकर चौधरी,सम्भू शरण पटेल, साजिद अली,बबलू पटेल,अलीमुलाह नेता,एजाज खां,अरसद, विद्यालय के शिक्षक गोबिन्द, अनन्द,राजेस्वर,कमाल,तुलसी,गविस,इनामुल,राजन,पंकज,मिस साधना पटेल,बबिता,राधा गुप्त,नदिया खान, जुलेखा,साजिदा,आदि ने ख़ुशी जाहिर की। विद्यालय के संरक्षक/प्रधानाचार्य मोहम्मद तकसीम ने क्षेत्र के अभिभावक एवं बच्चो को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img