महराजगंज जिले में बुधवार को 85 कोरोना पॉजिटिव मिले

महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज जिले में बुधवार को 85 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं , जबकि 4 लोगों ने कोरोना से जंग जीत लिया है। अब तक जिले में कुल कोरोना के कुल केस 4431 हो चुका है। जिसमें सक्रिय मामले 3420 है। अब तक 956 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 55 लोगों की मौत कोरोना से अब तक हो चुकी है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
जिसमें बृजमनगंज 3, घुघली 12, लक्ष्मीपुर 3, महराजगंज 18, मिठौरा 4, नौतनवां 8, निचलौल 5, परतावल 17, पनियरा 1, फरेंदा 4, सिसवां के 2 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा 8 लोग अन्य स्थानो के संक्रमित हैं।
अब तक 75945 सैंपल की जांच हो चुकी है। 2416 लोग होमआइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूक किया जा रहा है। विभाग की ओर से टीम अधिक से अधिक लोगों की जांच करने में जुटी है।