महराजगंज , श्यामदेउरवां
दबंग भारत न्यूज़ – जनपद अंतर्गत श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैना मे लगे शुक्रवार की साप्ताहिक बाजार में एक युवक द्वारा 500 रुपये के नकली नोट चलाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चर्चा के बाद अब लोगों द्वारा पांच सौ के नोटों को गहनता से देखा व परखा भी जाने लगा है। जानकारी के मुताबिक एक युवक बाजार में सब्जी वाले को धोखा देकर कई बार 500 रुपये के नकली नोट से सब्जी खरीदता था।
सब्जी बेचने वाले व्यक्ति के साथ जब कई बार ऐसा हुआ तो वह सतर्क हो गया। बीते शुक्रवार को बाजार में वह 500 रुपये की नोट पर विशेष ध्यान देते हुए सामान देने लगा। इसी दौरान एक युवक आया और 500 की नोट देकर सब्जी की खरीदारी की। जब दुकानदार ने बारीकी से नोट को देखा तो उसे नकली प्रतीत हुआ।
जिसकी कहासुनी में काफी लोग इकठ्ठा हो गए और जब उस लड़के पर दबाव डालकर लोगों ने पूछा तो उसने बैरिया के एक युवक का नाम बताते हुए इसका खुलासा किया। उसने बताया कि वह कई बार इस प्रकार से नोट चला चुका हैऔर यह रुपया उसे बैरिया का एक युवक कमीशन पर चलाने के लिए देता है।
इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दो युवकों को पकड़कर थाने ले गई। पुरैना चौराहे के दुकानदार कई बार इस तरह से ठगी के शिकार हो चुके हैं। जिसको लेकर पुरैना चौराहे व आस के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।