उत्तर प्रदेश, नौतनवा
दबंग भारत न्यूज़ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की अगुआई में शिक्षा के प्रति चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान के बैनर तले नौतनवा स्थित मकतब जामिया अरविया सेराजुल उलूम में सोमवार को कक्षा एक से कक्षा आठ तक के कुल 225 छात्र- छात्राओं में मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के हाथों स्कूल बैग वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सरकारी स्कूलो की शिक्षा में सरकार अमूल चूल परिवर्तन करती दिख रही हैं जिसका असर हैं कि प्राइबेट स्कूल जो शिक्षा अपने यहां अध्यनरत छात्रों को दे रही हैं उससे कही अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकारी विद्यालय उपलब्ध करा रहे हैं हमारी सरकार खासकर अल्पसंख्यकों को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,प्रधानाचार्य अब्दुल्लाह,मो0 शकील,सजंय मौर्य,समीउल्लाह, मसूद आलम,सद्दाम खान, वसिउज्जमा,राफीउल्लाह, अतीकुर्रहमान, मो0 नसीम,इंतजार खान,अनिल पटवा, विशाल जाय0,प्रमोद पाठक,किसमती देबी,अशलान खान आदि लोग उपस्थित रहे।