Wednesday, November 6, 2024
Homeमहराजगंजलॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों पर किया कार्यवाही कई दुकाने हुई...

लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों पर किया कार्यवाही कई दुकाने हुई सील

महराजगंज/नौतनवां

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जनपद नौतनवां तहसील क्षेत्र के अधिकांश छोटे बडे कस्बे और गांव शहर मे स्थित हर सामान की दुकानें लाकडाउन होने के बावजूद भी धडल्ले से खुल रही थी जिसकी सूचना हर रोज उच्च अधिकारियों को मिल रहा था नौतनवां प्रशासन और पालिका प्रशासन दोनो मिल कर हर रोज सुबह शांम नगर मे भ्रमण कर यह एलाउंस करवाते रहते है की सभी दुकानदार और खरीदारी करने आये लोग मास्क सहित एक दुसरे से उचित दुरी सहित कोविड गाईड लाईन का पालन करे और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर बाकी की दुकानें बंद रखे लेकिन नगर के कुछ कपडा बर्तन ज्वैलरी हार्डवेयर सहित अन्य दुकानदार कोविड गाइडलाइन और लाकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे जिसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने नगर मे भ्रमण कर क ई दुकानों को सील किया। और कईयो को कडी निर्देश देकर छोडा।

इस सन्दर्भ मे एसडीएम नौतनवां ने बताया की नगर के दुकानदारों को बार-बार लॉक डाउन का अनुपालन करने का निर्देश दिया जा रहा था लेकिन फिर भी नहीं मानने की स्थिति में आज कई दुकानों को सील किया गया। और इन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img