Sunday, March 23, 2025
Homeमहराजगंजसबका सहयोग एवं विकास ही मेरा लक्ष्य - इरफान आलम

सबका सहयोग एवं विकास ही मेरा लक्ष्य – इरफान आलम

ग्राम प्रधान इरफान आलम ने कहा कि बिना किसी भेद भाव के सबका ख्याल रखूंगा।

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – विकासखंड घुघली के ग्रामसभा बरगदही में आज पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण हुआ। राज्य सरकार के वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम प्रधान इरफान आलम व सदस्य, अब्दुल कादिर, एकराम, नसीबुन ,हसमत तारा,नरसिंह सहित आदि सदस्य मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान इरफान आलम ने कहा कि बिना किसी भेद भाव के सबका ख्याल रखूंगा।

साथ सबका विकास मेरा लक्ष्य है गांव के गरीब गुरबा मजबूर मजदूरो की पूरी मदद करने का प्रयास करूंगा। गांव की सफाई ,स्वच्छता पर विशेष ध्यान तथा साथ ही गांव में आने जाने व खेतों में आने जाने के मार्ग को सुलभ करुगा साथ में गंदे पानी को नाली निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ,और गांव के चतुर्दिक विकास की योजना बना रहा हूं ।

उक्त मौके पर शमशुल वरा, रियाज अहमद,नजमुल होदा, वजीउद्दीन, कमाल अहमद, शमसुल होदा, हासिम खान, कल्लम,सबरे आलम, ग्राम सेवक अमेरिका प्रसाद, राम अवतार एवं सिसवा मुंशी चौकी पुलिस स्टाफ तथा ग्राम वासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading