दोयम दर्जे ईट से हो रहा था नाली निर्माण

भिटौली /महाराजगंज
विकासखंड परतावल के सिसवा मुंशी ग्राम सभा में नाली निर्माण के शिकायत पर आज एडीपीआरओ महाराजगंज जांच में पहुंचे ।जानकारी के अनुसार सुकई पुत्र रामेश्वर द्वारा शिकायत किया गया था कि मेरे ग्राम सभा में नाली निर्माण में अनियमितता पाई जा रही है जिसे जांच के लिए एडीओ पंचायत अधिकारी पहुंचे थे और रिपोर्ट के अनुसार जांच में भारी अनियमियता पाई गई जिसमें तृतीय श्रेणी ईट और मानक के अनुरूप मसाला का प्रयोग नहीं किया गया कार्य से संतुष्ट ना होकर एडीओ पंचायत अधिकारी काम को रोक लगा दी थी
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
कुछ दिनों के बाद जांच में पहुंचे आर0के जेई ने मामले को समझा उसके उपरांत शिकायतकर्ता को कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुआ तो मौके पर एडीपीआरओ नित्यानंद प्रजापति एवं सेक्रेटरी सुधीर सिंह जांच में पहुंचे पूरे निर्माण को कार्य को जांचा परखा और प्रधान से पूछताछ किए की मौके पर जो ईट है उसी से निर्माण कार्य हुआ है तो उन्होंने हां में जवाब दिया उसके बाद एडीपीआरओ साहब ने कहा इस मामले में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान उमाशंकर चौधरी, पंचायत मित्र हेदतुल्लाह, शिकायतकर्ता सुकई गौड़, जफरुद्दीन, मंजूर अली, वसीम, रामनारायण, आदि ग्रामीण मौजूद थे।