Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजआजादी के बाद सभी पार्टियाँ मुस्लिमों का हक देने में नाकाम रही...

आजादी के बाद सभी पार्टियाँ मुस्लिमों का हक देने में नाकाम रही हैं – सरवर खान

दबंग भारत न्यूज़ - आज एआईएमआईएम महराजगंज जिलाध्यक्ष सरवर खान जी ने 319 पनियरा विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 43 के विभिन्न गांवों में सियासी बेदारी के तहत कार्नर मीटिंग के जरिये लोगों को मज़लिस की व बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की की नीतियों से अवगत कराकर मज़लिस उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां सिर्फ मुस्लिमों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन जब हक देने की बात आती है तो भूल जाती हैं, अब मुस्लिम समाज किसी के बहकावे में नही आने वाला, अब सिर्फ़ हक की बात होगी। इस अवसर पर सैकड़ो लोगो ने मज़लिस का दामन थाम कर मजलिस को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।


  इस मौके जिलाध्यक्ष जनाब सरवर खान साहब, मुख्य जिला महासचिव इक़बाल अहमद, जिला संगठन मंत्री ज़ाकिर अली, जिला सचिव/भावी प्रत्याशी सूरज गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव हाफिज अली हसन ,विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम, सदर विधानसभा महासचिव जितेन्द्र भारती, सदर विधानसभा सचिव वसी अहमद, पनियरा विधानसभा सचिव नूरुलहोदा सिद्दीकी, शफ़ी मोहम्मद अध्यक्ष सदर विधानसभा, सलीमुल्लाह खान संयुक्त सचिव पनियरा विधानसभा, महबुब अंसारी सचिव सदर विधानसभा, मौलाना तसव्वर, अफसर अली संयुक्त सचिव,अफताब आलम परतावल ब्लॉक अध्यक्ष, महमुदुल हसन काशमी, साहेब अली, नसरुद्दीन, हाफिज खुशबुद्दीन, रियाज अहमद, सगीर अहमद,  दीपक कुशवाहा, अरविंद राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img