पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित ने “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर कोविड-प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र- छात्राओं को शपथ दिलाया कि“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना , सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसके बाद विद्यालय पर मतदाता जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य योगेश दुबे ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डा.अजय पांडेय, सुशील कुमार शुक्ल,डा रुकनुद्दीन, धर्मेंद्र पटेल, बृजेश्वर सिंह, विवेक कुमार तिवारी ,रविप्रकाश यादव ,प्रेमचन्द ,हरिद्वार चौधरी,हैप्पी सिंह, अमित कुमार यादव,अजय यादव, मनोज कुमार,अर्चना दीक्षित, निरंजना त्रिपाठी, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।