Thursday, October 10, 2024
Homeराजनीतिदीपक कुमार राठौर ने की राजेश कुमार अग्रवाल से मुलाकात

दीपक कुमार राठौर ने की राजेश कुमार अग्रवाल से मुलाकात

समाजवादी नौजवान सभा केे बरेली मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार राठौर ने समाजवादी पार्टी से 124-शहर विधानसभा बरेली से विधायक पद केे उम्मीदवार मा०राजेश कुमार अग्रवाल जी से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। आपको बता दें की दीपक कुमार राठौर ने मा०राजेश कुमार अग्रवाल जी को सबसे पहले समाजवादी पार्टी से 124-शहर विधानसभा का विधायक पद का उम्मीदवार बनने पर बहुत बहुत हादि॔क बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी साथ ही जीत की अग्रीम बधाई भी दी।

मा०राजेश कुमार अग्रवाल 124- शहर विधानसभा(बरेली) से समाजवादी पार्टी की अध्यक्षता में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वही आपको बता दें की मा०राजेश कुमार अग्रवाल जी से मुलाकात करने केे बाद दीपक कुमार राठौर ने भरोसा दिलाया है की विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने केे लिए वह हर संभव उनके साथ खड़े है साथ ही अपने राठौर समाज केे साथ मिलकर मा०राजेश कुमार अग्रवाल जी को चुनाव में जीत दिलाने का काम करेंगे। आपको बता दें की दीपक कुमार राठौर वार्ड़ नं०-34,परतापुर चौधरी,इज़्ज़तनगर(बरेली)से नगर निगम बरेली का पार्षद का चुनाव लड़ने जा रहे है हालांकि दीपक कुमार राठौर ने अभी इस बात की कोई अधिकारिक पूष्टी नहीं की है। आपको बता दे की दीपक कुमार राठौर अपने इलाके में लगभग 2000-2500 तक वोट पाने में अपने आप में सक्षम हैं,यही वजह है की उन्होंने मा०राजेश कुमार अग्रवाल जी से उनके निवास पर जाकर मुलाक़ात की। वही दीपक कुमार राठौर का कहना है की मा०राजेश कुमार अग्रवाल जी को चुनाव में जीत दिलाने केे लिए अपनी पुरी जी-जान लगा देंगे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img