फिंगर लगाने के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप
भिटौली/महराजगंज
विकास खंड घुघुली अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगराई में कुछ ग्रामीणों ने कोटेदार दिनेश कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। स्थानीय ग्रामीण जंगबहादुर ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार फिंगर प्रिंट ले लिया जब राशन लेने की बारी आई तो उसने राशन नहीं दिया विना राशन लिए मैं घर चला आया। वहीं रामचन्द्र का कहना है कि वह विगत दो बार से मेरा व मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का फिंगर लेने से मना कर देता है और मौके से डांट डपट कर खदेड़ देता है।
वहीं मजनू, मोहित, सतीश आदि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से राशन कम देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बारे में आपूर्ति निरीक्षक यतीन्द्र यादव ने कहा कि यदि कोई ग्रामीण शिकायत पत्र देता है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।