Friday, November 8, 2024
Homeअजब गज़बदिल टूटने की वजह से 'दुनिया के सबसे प्यारे कुत्ते' की मौत,...

दिल टूटने की वजह से ‘दुनिया के सबसे प्यारे कुत्ते’ की मौत, फेसबुक पर हैं 1.6 करोड़ Followers

सान फ्रांसिस्को:  विश्व के ‘सबसे प्यारे कुत्ते’ बू की मौत हो गई है. वह पिछले वर्ष अपने साथी की मौत के बाद से अस्वस्थ रहता था.

सान फ्रांसिस्को:  विश्व के ‘सबसे प्यारे कुत्ते’ बू की मौत हो गई है. वह पिछले वर्ष अपने साथी की मौत के बाद से अस्वस्थ रहता था. यह दावा कुत्ते के मालिकों ने किया है. पॉमेरियन ‘बू’ और उसके साथी ‘बडी’ के मालिकों द्वारा दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करने के बाद दोनों कुत्तों के फेसबुक पर काफी फालोवर बन गए थे.

Image may contain: dog

बू और बडी 11 वर्षों तक एकसाथ रहे. सीएनएन की खबर के अनुसार बू की मौत होने की पुष्टि उसके अमेरिकी मालिकों ने उसके 1.6 करोड़ फेसबुक फालोवर से शनिवार को एक पोस्ट में की. बू 12 वर्ष का था.

Image may contain: dog
(फोटो- Boo/ Facebook)

बू के मालिकों ने लिखा, ‘‘बडी की मौत के तुरंत बाद बू को हृदय संबंधी परेशानी शुरू हो गई थीं. हमारा मानना है कि बडी की मौत के बाद बू का ‘दिल टूट’ गया.’’ बू के मालिकों ने कहा कि बू की मौत शनिवार सुबह नींद में हो गई. 

Sources :- india.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img