सान फ्रांसिस्को: विश्व के ‘सबसे प्यारे कुत्ते’ बू की मौत हो गई है. वह पिछले वर्ष अपने साथी की मौत के बाद से अस्वस्थ रहता था.
सान फ्रांसिस्को: विश्व के ‘सबसे प्यारे कुत्ते’ बू की मौत हो गई है. वह पिछले वर्ष अपने साथी की मौत के बाद से अस्वस्थ रहता था. यह दावा कुत्ते के मालिकों ने किया है. पॉमेरियन ‘बू’ और उसके साथी ‘बडी’ के मालिकों द्वारा दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करने के बाद दोनों कुत्तों के फेसबुक पर काफी फालोवर बन गए थे.

- सुबह गश्त के साथ स्वच्छता का भी अलख जगा रही भिटौली पुलिस
- भ्रष्टाचार में डूबी विकास की नींव, टैक्सी स्टैंड निर्माण में लगा रहे दोयम ईंट
- शिक्षक अभिभावक संवाद में मेधावीयों को सम्मानित किया गया
- इंडियन कोचिंग सेंटर में छात्र- छात्राओं को दी गईभाव पूर्ण विदाई
- रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सांसद खेल स्पर्धा का विधायक ने किया उद्घाटन
बू और बडी 11 वर्षों तक एकसाथ रहे. सीएनएन की खबर के अनुसार बू की मौत होने की पुष्टि उसके अमेरिकी मालिकों ने उसके 1.6 करोड़ फेसबुक फालोवर से शनिवार को एक पोस्ट में की. बू 12 वर्ष का था.

बू के मालिकों ने लिखा, ‘‘बडी की मौत के तुरंत बाद बू को हृदय संबंधी परेशानी शुरू हो गई थीं. हमारा मानना है कि बडी की मौत के बाद बू का ‘दिल टूट’ गया.’’ बू के मालिकों ने कहा कि बू की मौत शनिवार सुबह नींद में हो गई.
Sources :- india.com