इससे पहले यात्रियों को भारतीय रेलवे काउंटर और आरक्षण कार्यालयों के माध्यम से बुक किए गए ट्रेन टिकट को रद्द कराने के लिए रेलवे स्टेशन या बुकिंग काउंटर पर जाना ही होता था
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) इंडियन रेलवे के काउंटर, स्टेशन, रिजर्वेशन ऑफिस और बुकिंग ऑफिस से बुक कराई गई टिकट को भी ऑनलाइन कैंसल करने की सुविधा देता है। यह सुविधा आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर मिलती है।
- मेधावी छात्रों को अंकपत्र वितरित कर किया गया सम्मानित
- UP रोडवेज की बसों का सफर हुआ महंगा, जानें कितना देना होगा किराया
- गन्ना किसानों को लेकर सीएम योगी का बड़ा तोहफा
- खेम पिपरा में उखड़ी पड़ी गिट्टीया ,प्रधानमंत्री सड़क का नही हो रहा है मरम्मत कार्य
- गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज गंगराई में विदाई समारोह का हुआ आयोजन।
इससे पहले यात्रियों को भारतीय रेलवे काउंटर और आरक्षण कार्यालयों के माध्यम से बुक किए गए ट्रेन टिकट को रद्द कराने के लिए रेलवे स्टेशन या बुकिंग काउंटर पर जाना ही होता था। भारतीय रेलवे उन यात्रियों से कैंसिलेशन शुल्क वसूलता है जो अपनी ट्रेन टिकट रद्द करना चाहते हैं।
जानिए आप काउंटर टिकट को कैसे ऑनलाइन कैंसिल करा सकते हैं-
- स्टेप-1: आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाइए।
- स्टेप-2: अब अपने माउस के कर्सर को ट्रेन ऑप्शन पर ले जाएं। यह ऑप्शन आपको होमपेज के सबसे ऊपर दिख जाएगा।
- स्टेप-3: अब अपने कर्सर को ड्राप डाउन मेन्यू में कैंसिल टिकट पर ले जाएं।
- स्टेप-4: अब काउंटर टिकट पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब पीएनआर नंबर पर क्लिक करें, यह ट्रेन टिकट पर छपा हुआ होता है।
- स्टेप-6: अब कैप्चा को एंटर करें और चेक बॉक्स को कन्फर्म करें कि नियमों और प्रक्रिया को पूरी तरह पढ़ लिया गया है।
- स्टेप-7: अब सबमिट पर क्लिक करें।
- स्टेप-8: अब वन टाइम पासवर्ड को एंटर करें जो कि आपके मोबाइल पर भेजा गया है। ये वही नंबर है जिसे आपने बुकिंग के वक्त उपलब्ध कराया था। अब सबमिट पर क्लिक करें।
- स्टेप-9: ओटीपी वैलिडेट होने के बाद अपनी पीएनआर डिटेल को वेरिफाई करें।
- स्टेप-10: फुल टिकट कैंसिलेशन के लिए कैंसिल टिकट पर क्लिक करें।
इसके बाद, रिफंड की राशि स्क्रीन पर दिखने लगेगी और यूजर को एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी होगी।
Source :- www.jagran.com