इससे पहले यात्रियों को भारतीय रेलवे काउंटर और आरक्षण कार्यालयों के माध्यम से बुक किए गए ट्रेन टिकट को रद्द कराने के लिए रेलवे स्टेशन या बुकिंग काउंटर पर जाना ही होता था
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) इंडियन रेलवे के काउंटर, स्टेशन, रिजर्वेशन ऑफिस और बुकिंग ऑफिस से बुक कराई गई टिकट को भी ऑनलाइन कैंसल करने की सुविधा देता है। यह सुविधा आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर मिलती है।
- साइबर फ्राड के पीड़ितों के खाते में वापस कराए दो लाख चौदह हजार
- महराजगंज में आईसीडीएस और आशा वर्कर के लिए किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का आयोजन
- महुअवा महुई में दोस्ती में पड़ी फूट, एक युवक को लगी गोली
- कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
इससे पहले यात्रियों को भारतीय रेलवे काउंटर और आरक्षण कार्यालयों के माध्यम से बुक किए गए ट्रेन टिकट को रद्द कराने के लिए रेलवे स्टेशन या बुकिंग काउंटर पर जाना ही होता था। भारतीय रेलवे उन यात्रियों से कैंसिलेशन शुल्क वसूलता है जो अपनी ट्रेन टिकट रद्द करना चाहते हैं।
जानिए आप काउंटर टिकट को कैसे ऑनलाइन कैंसिल करा सकते हैं-
- स्टेप-1: आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाइए।
- स्टेप-2: अब अपने माउस के कर्सर को ट्रेन ऑप्शन पर ले जाएं। यह ऑप्शन आपको होमपेज के सबसे ऊपर दिख जाएगा।
- स्टेप-3: अब अपने कर्सर को ड्राप डाउन मेन्यू में कैंसिल टिकट पर ले जाएं।
- स्टेप-4: अब काउंटर टिकट पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब पीएनआर नंबर पर क्लिक करें, यह ट्रेन टिकट पर छपा हुआ होता है।
- स्टेप-6: अब कैप्चा को एंटर करें और चेक बॉक्स को कन्फर्म करें कि नियमों और प्रक्रिया को पूरी तरह पढ़ लिया गया है।
- स्टेप-7: अब सबमिट पर क्लिक करें।
- स्टेप-8: अब वन टाइम पासवर्ड को एंटर करें जो कि आपके मोबाइल पर भेजा गया है। ये वही नंबर है जिसे आपने बुकिंग के वक्त उपलब्ध कराया था। अब सबमिट पर क्लिक करें।
- स्टेप-9: ओटीपी वैलिडेट होने के बाद अपनी पीएनआर डिटेल को वेरिफाई करें।
- स्टेप-10: फुल टिकट कैंसिलेशन के लिए कैंसिल टिकट पर क्लिक करें।
इसके बाद, रिफंड की राशि स्क्रीन पर दिखने लगेगी और यूजर को एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी होगी।
Source :- www.jagran.com