Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजकंबाइन के चिंगारी से लगी आग, 30 एकड़ गेहूं फसल जलकर राख

कंबाइन के चिंगारी से लगी आग, 30 एकड़ गेहूं फसल जलकर राख

भिटौली, महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – सदर तहसील के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर और भैंसी गांव के शिवान में मंगलवार को दोपहर कंबाइन से गेहूं की कटाई चल रही थी। अचानक कंबाइन से निकले चिंगारी से कटाई हेतु पक कर खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई ।

आगलगी की इस घटना में धर्मपुर निवासी संदीप,पंकज,अंदीप, कुंदन, उर्मिला, प्रद्दुम्मन,विक्रम, दुर्गा , राजेन्द्र चौधरी,कतवारु ,सुख्खल, दिनेश ,रहमत अली, विद्यासागर,कतवारु, गोविंद, अनंत कुमार,लालजी, नागेंद्र, राजेंद्र,मंगरु तथा भैंसी निवासी श्रीकांत, हरिकांत, रमेश, राम किशुन,रामबेलास, ओमप्रकाश, राजेंद्र, रामजीत, बेचन,शिवपरसन,इनद्रासन, सुरेश की कुल तीस एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img