
भिटौली , महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली चौकी अंतर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहरौना राजा से बीती रात विद्यालय के कमरे का ताला काटकर चोर टुल्लू पंप व गैस सिलेंडर चुरा ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह ने चौकी प्रभारी भिटौली को लिखित सूचना दी। पिछले साल भी विद्यालय से टुल्लू पंप चोरी हो चुका है। चौकी प्रभारी मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं छानबीन की जा रही है।