Friday, September 22, 2023
Homeमहराजगंजश्यामदेउरवा पुलिस का सराहनीय कार्य, घर से भटके बुजुर्ग को परिवार से...

श्यामदेउरवा पुलिस का सराहनीय कार्य, घर से भटके बुजुर्ग को परिवार से मिलाया

महराजगंज,श्यामदेउरवा

दबंग भारत न्यूज़ – आज कल जहा कुछ पुलिस वाले अपने कार्यो से पुलिस महकमे को बदनाम करने में लगे हुए है तो दूसरी तरफ एसे भी पुलिस वाले है जो लोगो की सहायता करने में पीछे नहीं रहते | एसे ही श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय है जिन्होंने एक बुजुर्ग को उनके परिवार से मिलाया |

बताते चले की सोमवार को श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय अपने हमराह सिपाहियों से साथ श्यामदेउरवा में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी वहा परतावल के तरफ से आते हुए एक बुजुर्ग को देखा जो की काफी घबराया हुआ था थानाध्यक्ष उस बुजुर्ग के पास गये उसे बैठके पानी पिलाया , उसके बारे में पूछने पर बुजुर्ग में अपना नाम त्रिलोकी मद्देशिया  पुत्र कशी मद्देशिया ग्राम कोंह्वलिया  थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर बताया , थानाध्यक्ष ने बुज़ुर्ग के घर वालो से संपर्क कर बुजुर्ग को उनके बेटे को सौप दिया |

Leave a Reply

Must Read

spot_img