भिटौली/ महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – सिसवा मुंशी स्थित बडौदा यूपी बैंक शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव का आज सेवा निर्वित हुए जिसके उपरांत भावविनि विदाई की गई। इस ब्रांच मे विगत तीन वर्षो से सेवा दे रहे थे। क्षेत्र के सभी खाता धारक को संतुष्ट करना इनकी प्रथिमिकता थी। इनके अच्छे सरल सवभाव होने के कारण विदाई के समय सबकी आँखे नम हो गई। श्री यादव ने शाखा का कर्यभार मो उमर अंसारी को सौप कर उनके शुभकामनाऐं दी।
श्री उमर ने कहा की मै अपनी जिम्मेदारी पूरी कर्तब्य निष्ठा से निर्वहन करूँगा। सभी खाता धारक को ध्यान रखूँगा। इस दौरान डॉ राम कृपाल प्रजापति, सुरेंद्र, रिजवानुल्लाह, शोएब आलम, अजय कुमार, एवं सभी बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे।