16 फरवरी व विदयालयी कबड्डी प्रतियोगिता का 11,12 फरवरी को भव्य आयोजन
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा में 11फरवरी को जिला स्तरीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग सीनियर व जूनियर संवर्ग तथा 12फरवरी को कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग सीनियर व जूनियर संवर्ग होगा।और 16फरवरी को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सीनियर संवर्ग में प्रथम पुरस्कार फ्रीज, द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन तथा तृतीय पुरस्कार कूलर और जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल,दूसरा पुरस्कार नील कमल चेयर सेट तथा तीसरा पुरस्कार बजाज स्टैंड फैन हैं। सीनियर संवर्ग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फीस 150रु व जूनियर वर्ग में100रु हैं।
रजिस्ट्रेशन फार्म विद्यालय से 9फरवरी से 15फरवरी तक लेकर भरा जा सकता है। प्रतियोगिता 16फरवरी को होगी।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनकर उपाध्याय व उपप्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने संयुक्त रुप से दी।