Saturday, March 22, 2025
Homeमहराजगंजमुस्लिम व दलित किसी का सियासी गुलाम नहीं - सरवर खान

मुस्लिम व दलित किसी का सियासी गुलाम नहीं – सरवर खान

दबंग भारत न्यूज़ – आज Aimim जिलाध्यक्ष जनाब सरवर खान साहब ने नौतनवां व फरेंदा विधानसभा सोनौली बटईडीहा व शान्तिनगर में कार्नर मीटिंग के जरिए लोगो को मजलिस की नीतियों व बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के पैगाम के जरिए लोगो को मजलिस से जुड़ने की अपील की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि 70 सालों से बारी-बारी सभी नामनिहाद सेक्यूलर पार्टीयो ने ठगने का काम किया मुसलमान अब जाग चुका है अब किसी भी पार्टी का गुलाम बनकर नहीं रहेगा। सियासी हिस्सेदारी के लिए हमे एक होकर असदुद्दीन ओवैसी साहब को मजबूत करने की जरूरत है। असदुद्दीन ओवैसी एक वाहिद शख्स हैं जो हमारे लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते हैं अब वक्त आ गया कि मुसलमानों, दलितों, मजलुमो की पार्टी Aimim से जुड़कर मजलिस को मजबूत बनाते हैं।


इस मौके पर जिला महासचिव इक़बाल अहमद, अनवर खान, जिला संयुक्त सचिव अफसर अली, जिला शोसल मीडिया प्रभारी सदरे आलम खान, नौतनवां विधानसभा अध्यक्ष कमरुद्दीन खान साहब, शफी मोहम्मद, मुबारक अली, सई मोहम्मद, श्याम लाल, आरिफ खान, अंजुम मक़बूल अहमद महेंद्र पासवान, विनोद कुमार, जुबैर अहमद, रियाज़ अहमद, अनस हसन, मोहम्मदिन दीपक गौतम, उपेंद्र राजभर व अन्य लोग मौजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading