Thursday, March 28, 2024
Homeमहराजगंजएपीएम एकेडमी में डॉ आद्य प्रसाद की मनाई गई 18वी पुण्यतिथि

एपीएम एकेडमी में डॉ आद्य प्रसाद की मनाई गई 18वी पुण्यतिथि

परतावल / महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – विगत वर्षों से चली आ रही परंपरा के क्रम में ए पी एम एकेडमी सहित शिक्षण संस्थानों के संस्थापक एपीएम परिवार के प्रेरणा स्रोत दिवंगत डॉ अध्या प्रसाद जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एपीएम एकेडमी के प्रबंधक संस्थापक सदस्य रुपेश कुमार श्रीवास्तव सहित गोरखपुर एवं महराजगंज के कई गणमान्य नागरिक तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि का कार्यक्रम विद्यालय के प्रांगण में विशाल मंच पर आयोजित की गई थी भक्ति भाव के वातावरण में मंत्रोच्चारण के बाद द्रवित अंतर्मन से रुपेश श्रीवास्तव ने अपने परम पूज्य पिता आध्या प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया पूजनीय डॉक्टर अध्या प्रसाद जी को स्मरण करते हुए पूजा अर्चना के उपरांत हवन एवं आरती में सभी उपस्थित जन सम्मिलित होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम में उपस्थित सपा नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में डॉक्टर अध्या प्रसाद जी के सादगी पूर्ण एवं सेवा भाव से ओतप्रोत जीवन शैली एवं उनके अविस्मरणीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एपीएम एकेडमी द्वारा संचालित किए जा रहे कोविड-19 केयर सेक्टर द्वारा जरूरतमंदों को क्षमता बढ़ाने वाली विटामिन की दवा इत्यादि शुल्क वितरित किया गया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img