Monday, May 29, 2023
Homeमहराजगंजबृजेश कुमार पांडेय बने सिसवा ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष

बृजेश कुमार पांडेय बने सिसवा ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष एजाज खान जिला महासचिव आशीष कुमार गौतम मंडल उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को सिसवा विकासखंड की एक आवश्यक बैठक बड़ाहरा महंत विद्यालय पर संपन्न हुआ l इस बैठक लगभग सभी ग्रामसभाओं के नवनिर्वाचित प्रधान हिस्सा लिए l

बैठक में सर्व सम्मत बृजेश कुमार पांडे को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया l बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज विषम परिस्थितियों में ग्राम प्रधान का चुनाव हुआ है आज प्रधान की तमाम समस्याएं हैं प्रधानों को संगठन के प्रति वफादार होकर एवं संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है तभी साथ मजबूत होगा संगठन की मजबूती के लिए हर प्रधानों को अपना अमूल्य सहयोग देना चाहिए बैठक में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सिसवा संजय कुमार पांडे नथुनी सिंह श्री अवधेश सिंह तमाम प्रधान उपस्थित हुए l

Leave a Reply

Must Read

spot_img