Saturday, July 27, 2024
Homeएडुकेशन डेस्कएन डी एम एकेडमी पकड़ी दीक्षित में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

एन डी एम एकेडमी पकड़ी दीक्षित में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

परिश्रम ही सफलता की कूंजी है-सुशील शुक्ल

भिटौली, महराजगंज

एन डी एम एकेडमी पकड़ी दीक्षित में कक्षा10व12 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।शुभारंभ प्रबंधक आशीष दीक्षित और पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय के शिक्षक मुख्य अतिथि सुशील शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, गजल, चुटकुला व नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।कक्षा 10व12के छात्र छात्राओं ने केक काटा। विदाई समारोह में एक दूसरे से बिछड़ने के गम में सभी की आंखें भर आई। मुख्य अतिथि सुशील शुक्ल ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है। युवाओं को रचनात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए, क्योंकि देश व समाज को विकास के पथ पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। प्रबंधक आशीष दीक्षित ने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक त्यागी की तरह होता है। जो अपने तमाम गलत कार्यों को त्याग कर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करते हैं। वहीं छात्र परीक्षा में टापर स्थान लाकर अच्छी मुकाम हासिल कर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं । प्रधानाचार्य प्रीती दूबे, सतेंद्र कुमार दूबे,सिमरन, विजय लक्ष्मी,रजना, प्रियंका आदि शिक्षक शिक्षिकाओं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Must Read

spot_img