Saturday, September 30, 2023
Homeएडुकेशन डेस्कगैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज गंगराई में विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज गंगराई में विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

मेधावियों को भी किया गया सम्मानित।

भिटौली, महराजगंज

महराजगंज विकास खंड घुघली के गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज गंगराई में आज बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई के उपलक्ष्य में एक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्रवक्ता साधना पटेल व विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। इसके उपरांत अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।

बी ए अंतिम वर्ष की छात्राओं को बी ए प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने पुष्प वर्षा व बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन जायसवाल ने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किया। अंत में महाविद्यालय के संरक्षक मोहम्मद तक्सीम ने कहा कि परीक्षा बहुत नजदीक है आप लोग पूरी लगन से समय का सदुपयोग करते हुए अच्छे अंक अर्जित कर मां बाप व महाविद्यालय का नाम रोशन करें। इसी क्रम में बी ए द्वतीय वर्ष की छात्राओं सफरीना, हसीना खातून व मधु पटेल को सर्वोच्च अंक व अनुशासित जीवन शैली के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अकरम ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता साधना पटेल, मोहम्मद इक़बाल, केदारनाथ पांडेय, आनन्द कुमार, समसुज्जमा, सहाबुद्दीन अंसारी, संगम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img