भिटौली/ महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – पनियरा थाना के उसका में स्थित निजी विद्यालय हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के शिक्षक सदरे जावेद का भारतीय डाक सेवा मे पोस्ट मास्टर पद पर नियुक्ती होने के कारण आज उनका विद्यालय द्वारा ससम्मान बिदायी किया गया l विदाई समारोह में विद्यालय के संस्थापक श्री मुस्लिम खान द्वारा अंग वस्त्र तथा उप प्रबंधक सलीम खान के द्वारा विदाई भेंट प्रदान कर उनका सम्मान किया गया साथ ही सभी शिक्षक साथी उनको ढेर सारी शुभकामनाएं देकर विदा किए l इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्याम बदन यादव शिक्षक मोहम्मद समीर, नीतीश,गजेंद्र कुमार,गुलशन कुमार,ओमकार यादव, शराफत अली, मनजीत कुमार, राम हुजूर, सुमन, अर्चना, सोनी सिद्दीकी,सदानंद पटेल तथा विजय कुमार त्रिपाठी. सलाउद्दीन आदि मौजूद रहे l