भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियार ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
दबंग भारत न्यूज़ – भिटौली नये वर्ष के अवसर पर इंडियन कोचिंग सेंटर धर्मपुर में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संस्था मे आयोजित टेस्ट परीक्षा में टॉप थ्री स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियार व पूर्व भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट प्रदीप उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया l संस्था मे आयोजित टेस्ट परीक्षा में टॉप थ्री स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजित टेस्ट परीक्षा मे पवन कुमार गौड़ व अनिल कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किए वही बादल गौड़ व खुशी द्वितीय स्थान तथा मोनिका वर्मा श्रुति प्रजापति व सौरव वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किए l
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियार ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राष्ट्र के स्वस्थ शिक्षित नागरिक बनने की आशा व्यक्त की। वही पूर्व जिला मंत्री एडवोकेट प्रदीप उपाध्याय ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। और आगामी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि अभी का समय सभी विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अभी आप जितनी मेहनत करेंगे आपका भविष्य और बेहतर बनेगा। इस अवसर पर अजय प्रजापति अंबरीश प्रजापति श्री राम पटेल बृजेश प्रजापति अल्ताफ हुसैन डॉक्टर अवधेश प्रेम संदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे