दबंग भारत न्यूज़ – परतावल महराजगंज जनपद के घुघुली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नेबुइयां थाना घुघुली विधानसभा पनियरा निवासी विकास यादव उर्फ राज पुत्र कमलेश यादव की रविवार को सुबह मेहाबार मकान के छत पर सरिया सीधा करते समय हाईवोल्टेज विद्युत तार के छु जाने के कारण उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई इसकी जानकारी होते ही दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन अपने सहयोगियों के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बढ़ाया और सांत्वना दी |
इस अवसर पर डॉ0 राम सुधार यादव, सीताराम यादव, मोहन यादव, प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, तारा यादव, इज़हार, जगदीश यादव, जाबिर , मैनुद्दीन, विनय प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।